नमस्कार क्षेत्रीय अस्पताल के ऑनलाइन पंजीकरण काउंटर में आपका स्वागत है। क्षेत्रीय अस्पताल हमेशा लाभार्थियों के पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसलिए ऑनलाइन पंजीकरण को और भी सुगम बना दिया गया है। अब लाभार्थी अपने मोबाइल फोन में ABHA ऐप डाउनलोड करके और अस्पताल में लगे पंजीकरण QR कोड को स्कैन करके अपनी OPD स्लिप यानी पर्ची बना सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को QR कोड स्कैन करना होगा और जो टोकन नंबर आएगा, उसे ऑनलाइन काउंटर पर बैठे डेटा एंट्री ऑपरेटर को बताना होगा और आपकी पर्ची तैयार हो जाएगी। लेकिन टोकन जनरेट होने के 60 मिनट के अंदर आपको डेटा एंट्री ऑपरेटर को अपना टोकन साझा करना होगा, अन्यथा आपका टोकन एक्सपायर हो जाएगा। तो देर किस बात की, आज ही अपने फोन में ABHA ऐप डाउनलोड करो और डिजिटल हो जाओ।
QR Code Will be Displayed From 10:00 AM To 04:00 PM on Working Days Only

Scan this QR on ABHA App Only to Generate OPD Slip Tokan